ABVP पांडातराई में धूमधाम से संपन्न हुआ नगर अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम


पांडातराई : पांडातराई में धूमधाम से संपन्न हुआ नगर अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस अभ्यास वर्ग को पूरे प्रांत के हर इकाई में एक दिवशी के रूप में मनाया जा रहा है , इसी कड़ी के चलते पांडातराई इकाई में 09/12/2020 दिन बुधवार को नगर अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम् का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित करने के बाद परिषद् गीत से हुआ ! कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास ने इस अभ्यास वर्ग में पधारे हुए अतिथियों एवं समस्त नवीन व पूर्व कार्यकताओं का स्वागत करते हुए बताया कि इस अभ्यास वर्ग को कराने का मुख्य उद्देश्य क्या है , एवं हम कैसे एक सफल व आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते है ! साथ ही साथ उन्होंने ABVP की सामान्य परिचय देते हुए अपने इकाई की उपलब्धियां भी बताई की किस तरह से ABVP की सभी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन व संघर्षो से आज इस इकाई के लिए कालेज भवन का निमार्ण जैसे बड़े कार्यो में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही उस कालेज में PG में MSC जैसे विषय को भी लाने में ABVP की मुख्य हाथ बताते हुए यथास्थान ग्रहण किया ! आगे की कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए ABVP के प्रान्त मंत्री भैया शुभम जयसवाल जी ने अपना उद्बोधन रखा और ABVP की इतिहास की विस्तार से वर्णन कर ABVP की कार्य, शैली ,एवं पद्धति को बताया और किस प्रकार से ABVP ना केवल छात्र हित की लड़ाई लड़ना जानती है ,बल्कि जब भी बात समाजहित और राष्ट्रहित की आती है तब तब यह पहला संगठन है जो खुद आगे आकर समाज के लोगो की मदद करती है , चाहे वह कॅरोना काल में लोगो को राशन देने की बात हो या फिर चाहे व् ठण्ड के दिनों में आदिवासी जंगल क्षेत्र में गर्म कपडा देने की बात हो ! उन्होंने बताया कि हम किस तरह से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चल कर एक बार पुनः भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते है ! और सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को कराने के लिए बधाई देते हुए अपना उध्बोधन समाप्त किया ! फिर अतिथि के रूप में आये हुए दुर्ग विभाग प्रमुख भैया रामशरण चंद्रवंशी जी , प्रान्त SFD प्रमुख व बिलासपुर संगठन मंत्री भैया यज्ञदत्त वर्मा जी,कवर्धा जिला संगठन मंत्री भैया अभिषेक पांडे जी ,ने भी ABVP की विभिन्य कार्यो और उनके आयाम ,पद्धितयों को बताया ! इस कार्यक्रम में 75 नवीन परीक्षार्थियों ने भाग लिया ! इस कार्यक्रम में 4 सत्र लगा जिसमे पहला सत्र :- उद्घघाटन एवं ABVP का परिचय (शुभम जायसवाल के द्वारा बताया गया) दूसरा सत्र :- कार्य पद्धति और आचार पद्धति (यज्ञदत्त वर्मा के द्वारा)
तीसरा सत्र :- कार्यकर्त्ता विकास और इतिहास (रामशरण चंद्रवंशी,व् अभिषेक पांडेय के द्वारा)
चौथा सत्र :- परिसर कार्य और राष्ट्र वाद की और बढ़ते युवा (शुभम जायसवाल के द्वारा)

कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री भाई कामता प्रसाद निर्मलकर ने आये हुए समस्त अतिथियों एवं समस्त कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया , और साथ ही साथ इस कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे उनके सहयोगी कार्यकर्ता भाई बहनों एवं पूर्व कार्यकर्ताओ का भी आभार व्यक्त किया ! इस कार्यक्रम में सुबह का चाय नास्ता , दोपहर में भोजन की व्यवस्था एवं शाम में चाय नास्ता की व्यवस्था किया गया था ! नगर अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री भईया शुभम् जायसवाल जी राजनांदगांव विभाग संयोजक रामशरण चन्द्रवंशी जी कबीरधाम जिले के संगठन मंत्री भईया अभिषेक पांडेय यज्ञदत्त वर्मा जी, कामता प्रसाद निर्मलकर जी हेमराज चन्द्राकर जी देवनारायण, ऋषभदेव,उज्वेल्ट, नितिन वर्मा, अभीषेक तुषार चन्द्रवंशी चमन निर्मलकर आकाश वर्मा घनश्याम, मिथलेश शेष नारायण शंकर देवप्रकाश अमित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
