ChhattisgarhKabirdham
ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्रारा चलाएं जा रहे विद्यार्थी संपर्क अभियान पहल

@apnews कवर्धा पांडातराई:ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्रारा चलाएं जा रहे विद्यार्थी संपर्क अभियान के तहत् आज ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम भलपहरी,अचानकपुर,चरखुरा कला, विभिन्न गांवों में सीधा विद्यार्थियों से संवाद कर विद्यार्थियों की अनेक समस्याओ जैसे जाति निवास, प्रवेश पंजीयन, एवं, विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्यायों को देखते हुए समाधान का हरसंभव प्रयास एवं अनेक समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास प्रत्येक दिवस विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।आज प्रमुख रूप से आकाश वर्मा घनश्याम राजपूत तुषार चन्द्रवंशी सचिन, गोलू मल्लाह,धर्मेन्द्र बघेल नरेश साहु अरविंद पटेल जयराम पटेल उपस्थित रहे।