ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई द्वारा बरसते पानी मे भी स्टूडेंट सलूशन मिशन अभियान चलाया ।

@apnews पांडातराई :ABVPअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई द्वारा गरजते बादल एवं बरसते पानी के बीच मिशन स्टूडेंट सलूशन अभियान के तहत आज विभिन्न ग्रामों में रूसे जंगलपुर मोहगांव सोनपुर प्रतापपुर कांपा में सीधा जनसंपर्क अभियान जिसमें 60 से अधिक विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं जाति निवास एवं अन्य जानकारी प्रदान किया गया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेष नारायण चंद्रवंशी तुषार चंद्रवंशी सचिन ध्रुव देव प्रकाश दुर्गेश कार्तिक यादव आदि उपस्थित रहे।