कवर्धा बोड़ला: थाना तरेगांव जंगल: मे स्कूली छात्र छात्राओं को थाना का भ्रमण कराकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले आपातकालीन सहयोग के बारे में जानकारी दिया गया।
कवर्धा:-पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान की कड़ी में आज थाना तरेगांव जंगल मे स्कूली छात्र छात्राओं को थाना का भ्रमण कराकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले आपातकालीन सहयोग जैसे 112, 1098 नम्बर अभिव्यक्ति एप की जनकारी, रोज़नामचा, मालखाना, पुलिस की रूटीन ड्यूटी, मोबाइल में आने झूठी इनामी मेसेज व साइबर ठगी से बचने उपाय, फेरीवाले, किरायेदार की जानकारी देने व गांव देहात में नाबालिक बच्चों के साथ होने वाली छोटी छोटी अपराधो के सम्बंध में एवं अन्य छोटी छोटी परेशानियों से बचने पुलिस की हर सम्भव सहयोग लेने के सम्बंध एवं विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कवर्धा में चल रहे फोर्स अकादमी के सम्बंध में बताया गया। तथा सवाल जवाब पूछकर सही जवाब देने वाले छात्रों को उत्साहवर्धन करने पुरस्कृत भी किया गया।