शा. उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामठी में अब्दुल कलाम की जयंती व विश्व हाथ धुलाई दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया

शा. उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामठी में अब्दुल कलाम की जयंती व विश्व हाथ धुलाई दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया

AP न्यूज़ पंडरिया ,कुकदूर
शा.उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामठी में अब्दुल कलाम की जयंती व विश्व हाथ धुलाई दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुमित पाण्डेय के ने स्व. कलाम के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराते कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समय निकालने से ही सम्भव होता है। कलाम को विद्यार्थियों के प्रति विशेष प्रेम था। जिसे देखकर संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को ‘विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया। मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहे जाते हैं। संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ राजपूत , संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता , प्रधान पाठक भगवान सिंह राज , राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक तुलस चंद्राकर , राजेश शर्मा , मनोज आदित्य , हीरालाल छापरिया , सुमित पाण्डेय , यशवंत कुम्भकार जी, हरीश यादव , सुरेखा चंद्रवंशी सहित विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के अलावा उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे उपस्थित थे।


