आरम्भ – अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वनांचल क्षेत्र में जूता-मोजा वितरण

आरम्भ – अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वनांचल क्षेत्र में जूता-मोजा वितरण

260 स्कूली छात्रों को मिला लाभ, शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह

रेंगाखार , कबीरधाम।
आरम्भ – अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर सोसाइटी (पटवारी सदस्य) द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र रेंगाखार में बच्चों के स्कूली सफर को आसान बनाने के उद्देश्य से सराहनीय पहल की गई। संस्था के माध्यम से जामुन पानी, सरेंडा, बोदलपानी, मसानिया टोला, झलमला, महराजपुर डीह एवं मुड़वाही क्षेत्र की 7 प्राथमिक शालाओं एवं 3 माध्यमिक शालाओं के 260 स्कूली छात्रों को जूता एवं मोजा वितरित किए गए।
संस्था का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें बेसिक शिक्षा से जोड़े रखना है। जूता-मोजा पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, जिससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। शिक्षकों ने बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य लगातार करते रहने के लिए संस्था को प्रेरित किया।
आरम्भ – अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर सोसाइटी, जिला कबीरधाम द्वारा किया गया यह कार्य शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक और प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।



