आप यूथ विंग,आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़


छतीसगढ़/बिलासपुर:- आप यूथ विंग बिलासपुर के द्वारा नगर निगम आयुक्त बिलासपुर को सभी सुलभ शौचालय की सेवा दर सूची बाहर दीवार में लगाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया| जिसमें सुलभ शौचालय में दिनांक 23।03।2021 को रात्रि 08:15 बजे युवती सुलभ का उपयोग करके निकली तो उनसे सुलभ शौचालय के इंचार्ज ने बद्तमीजी से पैसे कि माँग की नियमतः यूरिन सेवा दर निःशुल्क होने के कारण युवती ने पैसे देने से इंकार करने से शौचालय इंचार्ज द्वारा दुर्व्यहार करते हुए 5 रु देने की औकात नही है जैसे अभद्रता दिखाई एवं विनम्रतापूर्वक सेवा दर सूची दिखाने के लिए कहे तो सूची को बोर्ड के पीछे छिपा होना पाए जिस संदर्भ में सेवा सूची बाहर लगा रहता तो लोगो को असुविधा नही होती कहे तो दुर्व्यवहार करते हुए बात किया गया| अंत मे नगर निगम आयुक्त महोदय से विनम्र निवेदन किया गया कि बिलासपुर के सभी शौचालय के सेवा दर सूची बाहर लगाया जाए ताकि लोगो को पारदर्शिता सेवा दर सूची दिखे|
यूथ विंग आम आदमी पार्टी बिलासपुर के पदाधिकारी जिला संगठन मंत्री भागवत साहू, जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा, जिला सहा सचिव आरती त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष निकिता ठाकुर,जिला कार्यालय प्रभारी शेषनारायण साहू, जिला सहा संगठन शंकर कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सोनी जिला सचिव आरिफ इक़बाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।