आम आदमी पार्टी की फंड रेजिंग माह की 01अगस्त22 से पूरे छत्तीसगढ़ में शुरुवात- गोपाल राय , प्रदेश चुनाव प्रभारी, आम आदमी पार्टी,छत्तीसगढ़

प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने सभी प्रदेश वासियों को स्वेच्छा से फंड रेजिंग अभियान में सहयोग का zoom पर आव्हान – संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश चुनाव प्रभारी, गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ zoom मीटिंग कर आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति की प्रदेश में एक मजबूत शुरुवात करते हुए फंड रेसिंग माह की 01अगस्त22 से पूरे छत्तीसगढ़ में शुरुवात करने की घोषणा कर दी है।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने सभी प्रदेश वासियों ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया है । पिछले दो माह के ग्राम संवाद कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 90विधान सभा के आब्जर्वर के सहयोग से जो 1.5लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जुड़कर जो विश्वास जताया है वो अत्याधिक उत्साह वर्धक है । हमारे संगठन की शक्ति अभी भी हर रोज बढ़ रही है । इस शक्ति को एकत्रित रूप में पूरी प्रदेश कार्यकारिणी और 90 विधानसभा के पर्यवेक्षक के सहयोग से आम आदमी पार्टी 01अगस्त22 से पूरे प्रदेश में स्वेच्छा से फंड रेजिंग अभियान में सहयोग का आव्हान करती है।

प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि अब जनता भाजपा और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के विकास के मॉडल से त्रस्त हो गई है और उन्हें केजरीवाल की दिल्ली सरकार और मान की पंजाब सरकार के उत्कृष्ट मॉडल वाली सरकार छत्तीसगढ़ में होना है जिससे शिक्षा , स्वास्थ्य,बिजली,पानी और स्वच्छता जैसी मूल भूत सुविधाएं जनता तक पहुंचे और भ्रष्टाचार का कही भी नामो निशान न हो। पिछले 22सालों में छत्तीसगढ़ पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है और विकास के नाम पर सिर्फ नूराकुश्ती चल रही है। एक भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना तभी साकार हो सकता है जब प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो । ऐसा करने आम आदमी पार्टी ने जन सहयोग से पार्टी के सभी कार्यक्रमों, जैसे आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे जनहित के कार्यों को जनता तक पहुचाने आदि के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जन सहयोग प्राप्त करने जन जन तक जाकर के सहयोग मांगने का आव्हान करने कहा है।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने आज zoom पर पूरे अभियान की रूपरेखा और विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और सभी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी साथियों से पूरी तन्मयता के साथ फंड रेजिंग अभियान में जुटकर अधिक से अधिक सहयोग का आव्हान किया है।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान की सफलता के लिए सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के लिए जिले वार प्रेस कांफ्रेंस तथा tv इंटरव्यू के द्वारा इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर प्रदेश की जनता तक इस अभियान को ले जाने का प्रयास किया जाएगा। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के लोगों से और उनके परिजनों से अपील करती है कि अधिक से अधिक सहयोग कर ईमानदार सरकार बनाने की दिशा में अपना सहयोग कर योगदान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan News: कांस्टेबल ने नाजायज ताल्लुक रखने के लिए महिला को किया मजबूर, तो पति ने काट दिए शरीर के अंग

Pakistan News: कांस्टेबल को झांग के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

You May Like

You cannot copy content of this page