आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न


कवर्धा । कवर्धा विधानसभा के ग्राम पंचायत उसरवाही में आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था। जिसमें मुख्य रूप से घनश्याम चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी, आकांक्षा सिंह (रानी)प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे।

प्रदेश में बदलाव का नारा : प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी घनश्याम चंद्राकर ने सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि ”आम आदमी पार्टी को पूरे प्रदेश के आम लोगों को सौंपने के लिए सभी गावों में पार्टी जाएगी. हर गांव में आम आदमी की टीम खड़ा करेगी.कवर्धा विधानसभा में बदलाव के लिए आप सभी एकजुट हो जाए, मिलकर छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव करेंगे. दिल्ली जैसी ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करना होगा. सभी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के गांवों में सभा करें। छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाह रही हैं. हमें लोगों के विश्वास में खरा उतरना हैं. लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए आप सभी काम करें.


प्रदेश सचिव आकांक्षा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली स्वास्थ्य और शिक्षा के बेहतर व्यवस्था पूरे देश में मिसाल है यही कारण है कि यहां भी आम आदमी पार्टी को जनता का पूरा समर्थन मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी शासन करके जनता को लूटने का प्रयास किया है। वर्तमान में महंगाई चरम सीमा को लांघ गई है। आम आदमी का जीना दूभर है। केंद्र व प्रदेश में महंगाई पर लगाम लगाने में दोनों पार्टी असफल रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ में एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है, और छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है। इस बार पूरे प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कवर्धा विधानसभा में मुख्य रूप से घनश्याम चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी,आकांक्षा सिंह ( रानी) प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़,जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी,जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी,जिला संगठन मंत्री कृष्णा गोस्वामी,उमेश देशमुख,संजय चंद्रवंशी, डेविड बारले, शंकर बंजारे, बरतिया जायसवाल, राम कुमार चंद्रवंशी ,सुखनंदन धुर्वे, पुनित चंद्रवंशी, मिथलेश साहू, लेख राम चौधरी, सुखचंद यादव, रामेश्वर चौधरी, तोलम मेरावी, महंत राम पटेल, कमल यादव, तुषार यादव, उदय सिंह, कन्हैया मरकाम,योगेश मेरावी, दिलीप सिंह धुर्वे, नरेंद्र यादव, विनोद निषाद, दिनेश धुर्वे, अमरलाल, मुकेश परते, चेतन कुमार, जयपाल दांदरे, तोलम पात्रे कमलेश पटेल, देवन नेताम, आत्माराम मेरावी, तिलक राम पटेल हेम सिंह साहू, रामचरण यादव शम्भु परते आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।