ChhattisgarhKanker

छत्तीसगढ़ में मौजूद एक ऐसा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है टाइगर की दहाड़

छत्तीसगढ़ में मौजूद एक ऐसा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है टाइगर की दहाड़

AP न्यूज़ छत्तीसगढ़ : भारत देश में एक से बढ़कर पर्यटक स्थल स्थित हैं, जिनकी खूबसूरती अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। फिर चाहे बात पहाड़ की हो, झरनों की या मंदिरों की। सभी की अद्वितीय सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। लेकिन क्या आपको किसी ऐसे झरने के बारे में पता है कि जिसके पानी गिरने पर टाइगर के दहाड़ने जैसी आवाज आती है। जी हां, टाइगर जैसी। हालांकि अमूमन झरने से गिरने वाले पानी की आवाज शांत, गूंजती हुई ध्वनि या हड़कंप और गर्जन जैसी आवाज आती है।

छत्तीसगढ़ में इस स्थित इस वॉटर फॉल के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित यह जगह पर प्रकृति प्रेमियों और साहसिक पर्यटन के शौकिनों के लिए एक आदर्श स्थान बन चुका है।

टाइगर प्वाइंट वॉटरफॉल का रहस्य

टाइगर वॉटर फॉल की खासियत यह है कि जब पानी चट्टानों से गिरता है, तो उसकी आवाज किसी बाघ की दहाड़ जैसी होती है। इस आवाज को सुनकर अनजान व्यक्ति को ऐसा लगेगा कि जैसे कोई बाघदहाड़ रहा है। बता दें कि स्थानीय लोग इसे टाइगर की दहाड़ के नाम पुकारते हैं और यही कारण है कि इसे टाइगर प्वाइंट नाम से जाना जाता है। यह साउंड नेचुरल रूप से पैदा होती है, जब पानी झरने से गिरकर चट्टानों से टकराता है और इस अनोखी ध्वनि का अनुभव करना पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page