ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा : जय माँ संतोषी खाद्य सुरक्षा समूह खड़ौदा खुर्द द्वारा माता रानी के आरती के समय मे थाली सजाव प्रतियोगिता रखा गया।

कवर्धा: ग्राम खड़ौदा खुर्द में दिनांक 13/10/2021 को रात्रि 7 बजे माता रानी के आरती के समय मे छोटे छोटे बच्चों को हमारे समिति जय माँ संतोषी खाद्य सुरक्षा समूह द्वारा माता रानी के आरती के समय मे थाली सजाव प्रतियोगिता रखा गया था।
जिसमे बच्चों को खुश करने के लिए इनाम भी रखा गया था।बच्चों ने अपने अपने घर से अपने थाली को खूब अच्छे से सजा कर लाये थे जिसमें हमारे समिति ने खुश हो कर मानसी साहू को प्रथम इनाम 151 रुपये , दुर्गा 101 रुपये, और सभी थाली सजा कर लाये बच्चों को ग्यारह रुपये दिया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियो ने इस प्रतियोगिता को देख कर हमारे समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया समिति के अध्यक्ष श्रीमति चित्ररेखा साहू , उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, और समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।