जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई से श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम रवाना


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़/छुईखदान/गंडई
श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना अंतर्गत जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई से 30 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। जिला कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में हरी झंडी दिखाकर दर्शनार्थियों को अयोध्या के लिए विदा किया गया।
इस अवसर पर जिला राजनांदगांव के पूर्व सभापति घम्मन साहू, जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा, जीवन देवांगन, बिशेसर साहू, श्री विकेश गुप्ता एवं टी के चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाश चंद्र तारम, जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायण बंजारा, जिला अंकेक्षक मोहित राम ध्रुव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी मिलन नेताम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम यात्रा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन का आभार जताया।



