कवर्धा : बरातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, हादसे में एक मौत; तीन लोग घायल

कवर्धा : बरातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, हादसे में एक मौत; तीन लोग घायल

AP न्यूज़ कबीरधाम जिले में बरात से वापस हो रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। यह हादसा कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग स्थित ग्राम हरिनछपरा के पास हुआ है।
जानकारी अनुसार, पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा (मड़मड़ा) से बरात ग्राम दनियाखुर्द (सहसपुर लोहारा) गई थी। रात में कार्यक्रम के बाद स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG-11-AX- 7920 में बैठकर करीब 10 लोग वापस हो रहे थे, तभी स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने डॉयल 112 व 108 एंबुलेंस को जानकारी दी.
मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया। इस हादसे में जल्लू चंद्रवंशी (40) पुत्र बंसी चंद्रवंशी मौत हो गई है। वहीं, अन्य तीन गंभीर का उपचार जारी है। गुरुवार को मृतक के शव का पीएम बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जाएगी।