World
अमेरिका, लंदन और कनाडा जाने वालों के लिए झटका, 2024 से पहले नहीं मिलेगा वीजा…जानें मुख्य वजह

Foreign Visa: अगर आप अमेरिका, लंदन या कनाडा जैसे देश जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी यह योजना खटाई में पड़ सकती है। दरअसल इन देशों का टूरिस्ट वीजा हासिल करने की वेटिंग मार्च और अप्रैल 2024 में दिखा रहा है। यानि 18 माह बाद ही वीजा मिल सकता है। इसके पहले आप इन देशों की यात्रा चाह कर भी नहीं कर सकेंगे।