पांडातराई: नाबालिग लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला..गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका..गले पर निशानों से साबर वार कर हत्या

पांडातराई: नाबालिग लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला..गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका..गले पर निशानों से साबर वार कर हत्या
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया /पांडातराई : कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम खैरवारकला में नाबालिग लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में अकेली रह रही किशोरी की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका का शव घर के कोठार में पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि शव की स्थिति और गले पर निशानों से साबर वार कर हत्या किए जाने की आशंका है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है।
संदेह के आधार पर दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव में वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह और हथियार की पुष्टि होने की संभावना है।




