अटल बिहारी वाजपेयी शासकिय महाविद्यालय पांडातराई में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सेमिनार रखा गया था

अटल बिहारी वाजपेयी शासकिय महाविद्यालय पांडातराई में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सेमिनार रखा गया था

अटल बिहारी वाजपेयी शासकिय महाविद्यालय पांडातराई मे
आज 1 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैंनर तले .. तथा रेड रिबन क्लब व रेड क्रॉस क्लब के अंतर्गत , महाविद्यालय मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सेमिनार रखा गया था..।
जिसमे मुख्य ( वक्ता /अतिथि ) के रूप में डॉक्टर रविन्द्र कौशिक जी के द्वारा विश्व एड्स दिवस समारोह में यह बतलाया गया की AIDS जो लाइलाज बीमारी है उसको कैसे पहचाने , पहचान होने के बाद उसका तुरत इलाज कैसे करे इस बारे मे , सविस्तार विद्यार्थियों को समझाया साथ हि AIDS जो बीमारी है वो निम्न प्रकार फैलता है जैसे — १. असुरक्षित योंन सम्बन्ध से , २. सीरिंज का दुबारा उपयोग से, ३. मा के गर्भ से, ४.रक्तदान से अगर रक्तदाता को है तो हि रक्तग्राही को ये रोग हो सकता है । इस बारे डॉ.कौसिक जी , डॉ. मिस. मेरावी मैम , डॉ. Mr. मेरावी जी , डॉ. चद्राकर जी ने बतलाया ।। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन वा आयोजन रा.से.यो. प्रभारी डॉ. DP चंद्रवंशी सर जी ने किया । इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. LK तिवारी सर , डॉ. MK त्यागी सर व Mr. SS श्याम सर जी भी उपस्थित थे । अतिथियों के स्वागत मे , सभी का NSS बैज लगाकर स्वागत किया गया ।
तथा कार्यक्रम के समापन के समय मुख्य वक्ता डॉ. कौसिक जी को महाविद्यालय के प्रचार्य महोदय द्वारा सिल्ड पुरस्कृत किया गया तथा समझ के जागृत करने तथा जो संक्रमित है उनके प्रति घृणा की भावना ना रखने का सपथ ग्रहण किये इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे NSS के स्वयंसेवको ने भूमिका निभाई , जिनमे प्रमुख थे , बिरेंद्र कुमार, लक्ष्मन यादव , बिरेंद्र सिंह, अजय,सिद्धि,सुमन,उगेशचंद्राकर ,साक्षी,हर्षिता,मनीषा,दुर्गा,प्रमोद, आयुष ,ईस्वरी,श्रावण समेत और भी विद्यार्थि सम्मिलित थे ।