रायपुर स्थित वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में “मोड़ के बाद” पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया

Vishwaraj Tamrakar

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़

रायपुर स्थित वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमे सभी अतिथियों का तिलक कर माला व बैच पहनाकर स्वागत किया गया , तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । पुस्तक मोड़ के बाद जो आदिवासी जीवन पर आधारित एक प्रेम प्रसंग उपन्यास है पुस्तक के लेखक निर्मल तिग्गा हैं , इस विमोचन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से 20 जिलों के प्रतिनिधि पूर्व वरिष्ठ अधिकारी गण व साहित्यकार, समाजसेवक,व विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में गणपत राव रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे । तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय एक्का के द्वारा किया गया । आयोजन में विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव रिटायर्ड सचिव राजस्व छत्तीसगढ़ शासन तथा किशोर अग्रवाल रिटायर्ड डीआईजी छत्तीसगढ़ शासन थे पुस्तक की समीक्षा विख्यात विवेचक साहित्यकार के पी सक्सेना के द्वारा किया गया कार्यक्रम में संजीव बक्शी फ़िल्म भूलन कांदा के लेखक व डायरेक्ट भी उपस्थित रहे साथ ही मनोज खरे छालीवुड के डायटेक्टर व अन्य निर्माता निर्देशक उपस्थित रहे विमोचन समारोह में बहुत सारे अन्य विशिष्ट अतिथि गण उपस्थित रहे इनमे पुस्तक विमोचन के अलावा साहित्कारों का व अतिथियों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजक जेपी श्रीवास्तव ने मोड़ के बाद उपन्यास के लेखक निर्मल तिग्गा जी के जीवन और उनकी सकरात्मक सोच से आदिवासी जन जीवन की प्रस्तुति पर उन्हें शुभकामनाएं दी आयोजक गणों में , विक्रम लकड़ा जी रिटायर्ड आईएफएस, राजेंद्र श्रीवास्तव , जॉर्ज विलियम तिग्गा , विद्यासागर सिंह जी , महेश सोनी जी व डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ,कार्यक्रम का संचालन राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत आनन्द टोप्पो, श्रीमती लायन तिग्गा मैडम व श्रीमती मीनाक्षी गौतम श्रीमती कविता थापा जगृति राठौर,अमित खरे महेश सोनी, युवा साहित्यकार गजेंद्र साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया के साथी भी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

You cannot copy content of this page