छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखे गिरफ्तार ।



दिनांक 02.04.2024
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
आरोपी से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीेमती 2700 रूपये जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा छुईखदान पेट्रोल पम्प के पास अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु रखने वाले आरोपी योगेश बेरवंशी पिता राजेश बेरवंशी उम्र 18 साल साकिन पिपरिया थाना खैरागढ जिला केसीजी के कब्जेे से 30 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब शीलबंद प्रत्येक में 180 एम0 एल0 भरा हुआ मात्रा 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 132/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 रामनरेश आडिल, आरक्षक 416 विनोद पोर्ते, आरक्षक 1123 उमेंद्र सिंह टेकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।