छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन शराब एवं गोवा अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार ।



थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
दिनांक 08.05.2024
आरोपी से 44 पौवा देशी रोमियो प्लेन शराब एवं 16 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर कीमती 6040 रुपये एवं एक मो.सा. क्रमांक सीजी 08 एच 1630 बजाज प्लेटिना पुरानी 10,000 रूपये जुमला कीमती 16040 रुपये आरोपी से जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई(छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस सायबर सेल खैरागढ़ के संयुक्त टीम के द्वारा डोकराभाठा तालाब के आगे रोड़ में नाकाबंदी कर अवैध रूप से शराब मोटर सायकल में परिवहन कर बिक्री हेतु ले जाते हुए आरोपी शेख मिलतार पिता शेख मोहर्रम उम्र 52 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी के कब्जेे से 44 पौवा देशी रोमियो प्लेन शराब एवं 16 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल 60 पौवा शराब कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर कीमती 6040 रुपये एवं एक मो.सा. क्रमांक सीजी 08 एच 1630 बजाज प्लेटिना पुरानी 10,000 रूपये जुमला कीमती 16040 रुपये को जप्त को जप्त कर अपराध क्रमांक 155/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 के.के. राय, आरक्षक 355 शिशुपाल साहू, 1220 अख्तर मिर्जा एवं सायबर सेल खैरागढ़ के प्र.आर. 1416 कमलेश श्रीवास्तव, आर. 1581 त्रिभुवन यदु का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


