खैरागढ़ : महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूह की बहनों के उद्यमिता विकास के लिए शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ


खैरागढ़ : महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूह की बहनों के उद्यमिता विकास के लिए शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ता पद्मश्री फूलबासन यादव, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, डॉ. अनुराधा वर्मा, हेमकल्याणी तोड़े, जनिया साहू और सावित्री वर्मा जी रहे.
समूह की महिलाओं ने मंच पर बोलना सीखते हुए अपने 20 वर्षों की चुनौती, लागत, उत्पादन और आज आ रही मार्केटिंग की समस्याओं को सामने रखा. लगातार प्रशिक्षण और दौरे के बाद भी प्रशासन और जनमानस का अपेक्षित सहयोग नही मिल पाता और इन समस्याओं का निदान समूह हित मे जरूरी है.
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को आगे बढ़कर हर सामाजिक, व्यवसायिक गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया. सफलता के लिए स्वयं में चिंतन, क्रियान्वयन और सफल लोगों मार्गदर्शन जरूरी है. मसाले और अन्य उत्पाद को 500 महिलाये अपने परिवार में भी इस्तेमाल की गारंटी करे तो सफलता मिलनी निश्चित है. पद्मश्री फुलबासन यादव ने कहा कि मां बम्लेश्वरी समूह 2 रु से आज 98 करोड़ के टर्नओवर व्यवसाय का सफर 8 हजार महिलाओं के साथ तय किया है. और जो दीदियाँ आगे काम करना चाहती हैं वे हमारे साथ नया पंजीयन करवाये लेकिन जरूरी ही आपका घर से बाहर निकलना, हिम्मत और जोखिम लेकर काम करना अनिवार्य शर्त है.
इस अवसर डॉ नागेश सिमकर, संयोजक नीलेश यादव, सक्रिय सदस्यों में नीतू साहू, संतोषी सेन, मालती पाल, पद्मा ठाकुर, तारिका यादव, पुष्पा सिन्हा और लगभग 100 की संख्या में महिलाएं मौजूद रही. कार्यक्रम में विशेष रूप से विक्की सिन्हा, पारस साहू, लोकेश निषाद, बसंत साहू और अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन रत्ना सेन और अनीता बर्मन ने किया.