डाइट में सुघ्घर पढवईया योजना पर उच्च प्राथमिक शालाओं के चयनित प्रधानपाठकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ


डाइट में सुघ्घर पढवईया योजना पर उच्च प्राथमिक शालाओं के चयनित प्रधानपाठकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ।सर्वप्रथम छत्तीस गढ़ महतारी के समक्ष पूजा अर्चना व सामूहिक राजगीत गायन हुआ ।सभी प्रधानपाठको से फीडबैक लिया गया । मिडिल स्कूल केशलीगोड़ान विजय चंदेल ने बताया कि हमारे शिक्षक सुघ्घर पढ़वईया को पूर्ण मन से तैयारी कर रहे है ।उपस्थिति कम होने को पालकों से मिलकर पूर्ण करने की बात कही। कार्यशाला में विषयवार न्यूनतम दक्षताओं पर चर्चा, ऑनलाइन प्रविष्टि, स्लो लर्नर की पहचान,ड्रॉपआउट को कैसे सर्टिफाइड करना,स्व आकलन कैसे करना, चुनौती कैसे लेना आदि विषयों पर चर्चा की गई|प्राचार्य श्री टी एन मिश्रा,प्रभारी श्री डि के चंद्रवंशी, कार्यक्रम का संचालन बहुमुंखी प्रतिभा के धनी रामकुमार पाण्डेय ने किया