ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
छुईखदान में बनेगा 2.5 करोड के लागत से नया हॉस्पिटल बिल्डिंग।

छुईखदान में बनेगा 2.5 करोड के लागत से नया हॉस्पिटल बिल्डिंग।
विधायक देवव्रत सिंह के प्रयासों से मिली स्वीकृति
छुईखदान क्षेत्र के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है छुईखदान शहर में 2.5 करोड़ की लागत से नया हॉस्पिटल बिल्डिंग स्वीकृत हुआ है, पुरानी अस्पताल में जगह की कमी को देखते हुए विधायक देवव्रत सिंह से छुईखदान के लोगों ने मांगे रखी थी नया हॉस्पिटल बिल्डिंग के साथ ही साथ 35 लाख का आइसोलेशन वार्ड एवं स्टाफ क्वार्टर भी बनेगा, छुईखदान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ललित महोबिया लालू ने विधायक देवव्रत सिंह के प्रति आभार जताया है एवं छुईखदान की सभी जनता को बधाई दी है।