मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 14 मार्च को बैठक का होगा आयोजन


खैरागढ़ 13 मार्च 2024 //आगामी लोकसभा साधारण निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा निर्धारण एवं स्वीप गतिविधियों के संचालन तथा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम, समावेशी मतदान हेतु कल 14 मार्च 2024 को कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगी। बैठक में जिला स्तरीय कोर कमेटी एवं विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने, स्वीप गतिविधियों के संचालन, तथा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम, समावेशी मतदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में शामिल होने संबंधित अधिकारियों को तय समय में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।