भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम मोहतरा खुर्द में बैठक आयोजित किया गया,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओ के बारे में लोगो को जानकारी दिया गया

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम मोहतरा खुर्द में बैठक आयोजित किया गया,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजना के बारे में लोगो को जानकारी दिया गया

AP न्यूज़: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम मोहतरा खुर्द में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने बैठक में शामिल हुए प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने यह बैठक लिया इसलिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजना में किसान सम्मान निधि ,नल जल योजना ,साथ ही उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वपूर्ण योजना है , जिससे लोगो में हर्ष का विषय है ,और छत्तीसगढ़ के कांगेस सरकार की योजना नरवा घुरवा बारी आज भ्रष्टाचार के चरम सीमा में है इस योजना में अपने कार्यकर्ताओं को समिति में सदस्य बनाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं साथ ही जहां गौठान बना है वहां गाय के चारे के लिए कुछ भी नहीं है साथ ही जो सेट लगाया गया है। वह सामान्य तूफान में उड़ जाता है किसानों को खाद के लिए गोबर खाद लेना आवश्यक कर दिया गया है, जिससे किसानों में आक्रोश है क्योंकि उनके पास पहले से ही गाय हैं वह अपने गाय से प्राप्त गोबर का खाद खुद बनाता है ,व अपने घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता हर माह ₹2500 सौ रुपये देने की बात कही थी साथ ही वृद्धा पेंशन को बढ़ाने की बात कही थी प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने बंद कर दी है जिससे ग्रामीण मैं आक्रोश दिख रहा है गरीब वर्ग इससे वंचित हो रहे हैं प्रधानमंत्री अपने अंश की राशि तो उपलब्ध करा रही है लेकिन राज्य सरकार अपने अंश की राशि नहीं दे पा रहे हैं यह सरकार सिर्फ वादाखिलाफी की है आने वाले समय में हम सभी युवा मिलकर के इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ,महामंत्री झयकुमार चंद्रवंशी भुनेश्वर साहू महामंत्री ओबीसी मोर्चा, जगमोहन साहू गौकरण साहू , शत्रुहन सिंह खुसराम,श्रवण साहू, अनिल टेकाम, विकास पन्द्राम, बूथ अध्यक्ष जेठूराम निर्मलकर अजय साहू मोहन साहू नरेंद्र साहू गेंद लाल माहरा वेदमणि यादव भुनेश्वर निर्मलकर मनीष यादव चेतन साहू रमाकांत साहू यमन साहू रामचंद्र अशोक रतिराम मुकेश यादव सुमित टेकराम हीराराम रोहित कुलदीप महेंद्र ,सीताराम अश्वनी दुर्गेश वेदांत नरेंद्र विनोद निषाद कन्हैया जलेश्वर खेमचंद बबलू साहू उपस्थित थे।
