ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरागढ़ : सर्व किसान संघ द्वारा स्थानीय पटेल भवन शिव मंदिर रोड खैरागढ़ में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 18 सितंबर रविवार को इतवारी बाजार खैरागढ़ में किसान सभा का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया.।

खैरागढ़ : सर्व किसान संघ द्वारा स्थानीय पटेल भवन शिव मंदिर रोड खैरागढ़ में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 18 सितंबर रविवार को इतवारी बाजार खैरागढ़ में किसान सभा का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया.

प्रदेश किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम, किसान नेता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, उमेश वर्मा, केवल वर्मा राहुद, मनोज पटेल, सुरेश साहू मुढ़ीपार, रमाकांत बंजारे हरिश्चंद्र साहू, यादव गंधर्व उरईडबरी, शिवनंदन दसरिया कोटरा, शेखू वर्मा देवरी, भुनेश्वर पटेल सुंदरलाल पटेल कटंगी आदि दो दर्जन गांवों के किसान शामिल हुए। बताया गया कि आगामी कार्यक्रम में किसानों के लिए 10 सूत्री मांगों को जो सरकार से मांगी जानी है सभा में रखा जाएगा.

बैठक में बताया गया कि बड़े संघर्षों के बाद छत्तीसगढ़ में किसानों का मुद्दा मुख्य धारा में स्थापित हो पाया है, तमाम किसानों को योगदान के अलावा पूरी समझ के साथ धैपूर्वक कम करने की रणनीति सार्थक रही। अन्न निर्भर किसानों के साथ-साथ वन निर्भर किसानों में मजदूरों को किसान मानते हुए फसल की कीमत, बोनस, बीमा, ऋण माफी, वन अधिकार, पेसा कानून, मनरेगा मजदूरों एवं सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों को लेकर दो दशक से अधिक लंबे समय से हम सबके संघर्ष ने इसमें काफी मदद की है। लेकिन इतना किसानों के संघर्ष के लिए पर्याप्त नहीं है, किसानों के मान सम्मान एवं अधिकारों के लिए काफी संघर्ष की जरूरत है साथ ही किसानों के मुद्दे को मुख्य धारा में बनाए रखने की चुनौती है इस हेतु देश का पेट भरने वाले किसानों को सतत जागरूक रहने की जरूरत है इसी तारीख में आने वाले रविवार को नवगठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के सभी किसानों स अनुरोध किया जाता है कि सभा में अधिक से अधिक किसान भाई-बहन पधार कर सभा को सफल बनाएं और किसने की आवाज को बुलंद करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page