कवर्धा पंडरिया:- शक्ति केंद्र मंझोली भाजपा मंडल पंडरिया का बैठक आहूत किया गया ।

कवर्धा पंडरिया:- शक्ति केंद्र मंझोली भाजपा मंडल पंडरिया का बैठक आहूत किया गया ।

कवर्धा पंडरिया:- शक्ति केंद्र मंझोली भाजपा मंडल पंडरिया का बैठक आहूत किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की गई माननीय नरेन्द्र मोदी जी के निर्देश पर विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें लाभार्थी लोगों से भी बात किया गया और माइक्रो डोनेशन , तथा छत्तीसगढ़ सरकार के बहुत ही सुन्दर महत्वाकांक्षी योजना का जानकारी दी गई और कांग्रेस पार्टी के द्वारा गलत ढंग से गुमराह करने पर कांग्रेस पार्टी को घेरा गया बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि भूमिहीनों को आर्थिक सहायता देंगे कहा कितने को मिला , बेरोजगारो को छला, किसानों को छला, अपनें स्वंय के चौथे किस्त बोनस भी नहीं दिया गया ऊपर सें विधानसभा के अंदर मांग भी नहीं किया बजट में प्रावधान करने हेतु एक भी प्रश्न नहीं लगायें कांग्रेसी के पास मांग करने की हिम्मत ही नहीं थी , क्योंकि रमनसिंह सरकार के दो साल के बचे बोनस को देंगे बोलें थे दें नहीं पायें इसलिये हिम्मत नहीं हुआ चाहते तो दे सकते थें पर नियत साफ़ नहीं था इन सब कारणों में भूपेश बघेल की स्थिति ठीक नहीं है और जगह-जगह उन्हें आम मतदाताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है जिसे लेकर हम आम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं आज सभी बुथ अध्यक्ष रामप्रसाद चंद्रवंशी जी, शंकर साहु ,बाला राम निषाद, रामचंद्र पटेल , रामेश्वर साहु जी ,सह संयोजक , शक्ति केंद्र प्रभारी चंद्र कुमार सोनी,बुथ विस्तारक हुकुम सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के महामंत्री झय कुमार चंन्द्रवंशी , मनीष सिंह राज, संतराम चंद्रवंशी, रमेश कुमार साहू जी ,टीकम निर्मलकर , संतोष चंद्रवंशी,कौशल निषाद,अलखराम विमल सोनवानी,नरेश दास मानिकपुरी,अलौवदीन, साधुराम , सुरेश कुमार,गुहार पटेल, जितेंद्र चंद्रवंशी जी युवा नेता अयोध्या प्रसाद, मालिक राम , बाबुलालजी सहित बहुत से संख्या कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है।

