जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा स्थित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 6 दिसंबर 2025 को शिक्षकों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
साल्हेवारा :
कार्यक्रम माँ धापी की ओर से स्वर्गीय सेठ तखतमल कंवर लाल सांखला, छुईखदान की स्मृति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड छुईखदान के प्रत्येक संकुल से एक-एक चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, छात्र सेवा, सामुदायिक सहभागिता, एफएलएन (FLN), उल्लास भारत, बालवाड़ी, वीरगाथा और शाला विकास से जुड़े उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलम चंद सांखला (पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, छत्तीसगढ़), श्रीमती संजू सांखला, हर्ष सांखला (चार्टर्ड अकाउंटेंट, दुर्ग), सतीश श्रीवास्तव (पूर्व बीआरसी, शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुईखदान) एवं गिरेंद्र कुमार सुधाकर (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, छुईखदान) उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा शिक्षकों को बैच लगाकर, श्रीफल, साल भेंट कर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव परिश्रम, सेवा भाव और नवाचार से रखते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सदैव सेवा भाव से कार्य करते हुए शिक्षा के साथ-साथ समाज और ग्राम विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहें।
अतिथियों ने भविष्य में भी शिक्षा, जनसेवा एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से ग्राम व विद्यालय के सर्वांगीण विकास में योगदान देने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


