रामनवमी उत्सव पर कुई में निकला भव्य शोभायात्रा।
श्रीराम नवमी अवसर पर रामभक्तों में उत्साह का वातावरण है. बिते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक आयोजन पर पाबंदी होने से दो वर्षों से शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा नही निकल पायी. एैसे में इस बार कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद रामभक्तों में रामनवमी मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
आज चंडीमाता कुई ,महामाया माता कुई, दुर्गा माता मंदिर सेमरहा,का जग जेवारा विसर्जन यात्रा तथा भब्य राम दरबार झांकी सजाकर चंडी मदिर कुई से शोभा यात्रा प्रारम्भ कर महामाया मंदिर कुई हनुमान मंदिर कुई होते हुए आगर नदी मे माता का जेवारा विसर्जित किया गया तथा माता का झूला नदी पर बनाया गया!राम जी की आरती किया गया जय कारा लगाया। इस अवसर बच्चे बुजुर्ग महिलाओं, युवाओं की सहभागिता रही।