ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
ग्राम पुटपुटा डोकरी घटिया में हुआ भव्य मेला का आयोजन

पोलमी – वनांचल क्षेत्र के ग्राम पुटपुटा में डोकरी घटिया मेला का आयोजन हुआ। मॉ डोकरीदाई की पावन धराधाम मे माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मेला का हुआ भव्य आयोजन जिसमे भक्तों की भीड़ उमड़ी मॉ डोकरीदाई व भोलेनाथ की दर्शन कर पूजा अर्चना किया गया। जिसमें जन सैलाब देखने को मिला डोकरीघटीया मेला के मुख्य अतिथि कृष्ण पुसाम ( जनपद सदस्य), चित्रेखाश् बार्वे(सरपंच), बुधरिया परस्ते पंच, शंकर धुर्वे, राजेश धुर्वे और ग्रामवासी रहे उपस्थित जिसमे मनोरंजन के लिए नजदीकी कलाकार छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मोर मयारू चंदा रानी ग्राम डालामऊहा दमगढ़ की शानदार प्रस्तुती गायक भवन टेकाम, राजेश पन्द्राम गायिका मंदाकिनी धुर्वे, रामप्यारी बोरिया, संचालक नंदराम पंद्राम को कला की बौछार बिखराते देखा गया।


