सतगुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के द्वारा कराया जा रहा है भव्य प्रतियोगिता

क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल पहुंचने पर उपेंद्र मानिकपुरी ने दिया कबीरधाम के युवा पनिका समाज के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

कवर्धा। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज कोरबा द्वारा सामाजिक क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन कराया गया है। जिसमे प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक दिलहरण दास जी संस्थापक टुकेश्वर महंत जी अध्यक्ष गौतम महंत जी सचिव अंकित महंत जी समेत युवा मानिकपुरी पनिका समाज का विशेष सहयोग रहा।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के टीमो ने 4 दिवसीय क्रिकेट आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।जिसमे रायगढ़, कबीरधाम फाइटर , कोरिया और कोरबा टीम सेमी फाइनल पहुची। गुरुवार 2 फरवरी 2023 को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल के आतिथ्य में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में पहला इनाम 50हजार रुपये, द्वितीय इनाम 25 हजार रुपये की राशि,तीसरा इनाम 15000 और कप रखा गया है।