कबीरधाम जिले के एक कोच और 5 खिलाड़ी राज्य स्तरीय ताइक्व़ान्ड़ो रैफरी चुने गए
कवर्धा/ छत्तीसगढ एमच्योर ताइक्व़ान्ड़ो एसोसिएशन व स्टेयर्श ताइक्व़ान्ड़ो द्वारा राज्य स्तरीय रैफरी सेमिनार का आयोजन स्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन मठपुरैना रायपुर में आयोजित हुआ | इस सेमिनार में दिल्ली से अंतरास्ट्रीय रैफरी व ग्रैंड मास्टर किरनपाल पंवार सर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, छत्तीसगढ़ एमच्योर ताइक्व़ान्ड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पूरी गोस्वामी ने बताया कि रैफरी व निर्णायक सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिले जिसमे रायपुर, कबीरधाम, बिलासपुर रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, बस्तर सहित 20 जिलो से 110 प्रशिक्षको ने इस सेमिनार में भाग लिए जिसमे से 73 खिलाडियो ने परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य के रैफरी बने कबीरधाम जिले के लिए बहुत ही गौरवान्वित की बात है कि जिले के कोच निगेश्वरनाथ योगी व खिलाड़ी नितेश चंदेल ,छेदीलाल निषाद, नरेन्द्र साहू , ब्रिजेश चंद्रवंशी व यमेंद्रनाथ योगी राज्य के रैफरी बने जो अब राज्यस्तर पर रैफरशिप करेंगे |यह सेमिनार ताइक्व़ान्ड़ो संघ के प्रदेश सचिव संतोष निर्मलकर जी के मार्गदर्शन में सम्प्पन हुआ,उन्होंने बताया की इस राज्यस्तरीय रैफरी सेमिनार परीक्षा में उत्तीर्ण सफल रैफरी आगामी शालेय, महाविद्यालीन व जिलास्तरीय से राज्यस्तरीय तक प्रतियोगिता में रेफेरशिप करेंगे |