जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. कबीरधाम की कार्यकारणी की हुई घोषणा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. कबीरधाम की कार्यकारणी की हुई घोषणा
युवा जोश-युवा सोच के साथ 2023 में बदलेंगे कबीरधाम- सुनील केशरवानी
सक्रिय और ईमानदार कार्यकर्ता ही स्व.अजित जोगी जी के विचारधारा को बढ़ाएंगे आगे- सुनील केशरवानी

कवर्धा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया रेणु जोगी, विधायक दल के नेता व लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी, राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश लोधी, कबीरधाम जिला प्रभारी सरदार जनरैल सिंह भाटिया के मार्गदर्शन से मैंने अपने कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की है जिसमे जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला महासचिव, जिला प्रवक्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी व ब्लॉक प्रभारी की नियुक्ति की है।
जिसमे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पद पर- आशीष ठाकुर लोहरा, आफताब राजा कवर्धा, जे.डी मानिकपुरी बोड़ला, विष्णु चंद्रवंशी बोड़तरा, प्रेमसिंह श्याम मगरवाड़ा, जग्गू टेकाम कुई ।जिला महासचिव के पद पर- रूपेश यादव कवर्धा, अशरफ खान राजनवागाँव, टेकराम पटेल लालपुर (पंडरिया), शिवलाल पटेल जैतपुरी, पूनम जायसवाल लोहरा, कन्हैया रजक कुई, लोचन मानिकपुरी बसिंझोरी (लोहरा)।जिला सचिव के पद पर– लिखन साहू खड़ौदा, जलेश्वर बंजारे बिजाई, विक्रांत मानिकपुरी कवर्धा, मनोज चंद्रवंशी गंगापुर, चंदू पटेल लोहरा, श्रवण पटेल पंडरिया, दिलीप श्रीवास कुकदूर, यशवंत पटेल धनोरा।
जिला प्रवक्ता के पद पर– हिमांशु महोबे कवर्धा
जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर- हेमचंद वारते कवर्धा
जिला मीडिया प्रभारी के पद पर- जीवन यादव बोड़ला, मनोज बंजारे मानिकपुर
ब्लॉक प्रभारी के पद पर- कवर्धा ब्लॉक प्रभारी आशीष ठाकुर, लोहरा ब्लॉक प्रभारी आफताब राजा, बोड़ला ब्लॉक प्रभारी जे.डी मानिकपुरी, पंडरिया ब्लॉक प्रभारी केवल राम चंद्रवंशी, कुण्डा ब्लॉक प्रभारी विष्णु चंद्रवंशी, कुई ब्लॉक प्रभारी मोनू ठाकुर, चिल्फी-रेंगखार ब्लॉक प्रभारी दलीचंद ओगरे, पिपरिया ब्लॉक प्रभारी जलेश्वर बंजारे को प्रभार सौपा गया ।
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि युवा जोश-युवा सोच के साथ 2023 में कबीरधाम को बदलेंगे ,हमारी पार्टी युवा पार्टी है जिसमे सक्रिय और ईमानदार कार्यकर्ता को स्थान दिया गया है जो छत्तीसगढ़ प्रथम की विचारधारा को आगे बढाते हुए स्व.अजित जोगी जी के सपनो को सकार करेंगे ।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरे जनता कांग्रेस परिवार के ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं आप सभी से आशा है की पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।