जिला किसान संघ ने किसानों कि मांग को लेकर किसान हित में तीन सूत्रीय ज्ञापन छुईखदान तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



छुईखदान /गंडई- जिला किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम के नेतृत्व में किसानों कि मांग को लेकर किसान हित में तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम छुईखदान तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को सौंपा गया ।
ज्ञापन में कहा गया कि किसानों हरूना किस्म की धान कटाई जोरो एवम् मिसाई भी हो गई है एवं उच्च प्रजाति की धान कटाई जोरो पर है।वे मौसम बरसात होने के कारण किसानों को कटाई मिसाई में लेट हो गई है जिससे किसानों के अधिक नुकसान होने की आशंका है।
उत्पादन भी प्रभावित हो गई है ,डीजल पेट्रोल की बेतहाशा महंगाई किसानों कि कमर तोड़ दी है ।
किसानों की हितेषी के जाने वाले सरकार धान खरीदी अतिशीघ्र चालू करे एवम् बारदानी की व्यवस्था भरपूर रखे किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानियों से जूझना न पड़े ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के राशी प्रति क्विंटल के बजाय प्रति एकड़ देना सुनिश्चित किया जाए।सालाना समर्थन मूल्य वृद्धि एवं महंगाई दर वृद्धि के मध्यनजर धान का समर्थन मूल्य एवं मुस्त 3000/ तीन हजार रुपए किया जाए 15 क्विंटल के टारगेट को हटा कर पूरा धान खरीदी किया जाय। जिला किसान संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुदेश टीकम,विप्लव साहु जिला पंचायत सभापति ,सेखु वर्मा,राजकुमार जंघेल कोटरा संतु, धरमगुढ़े ,अशोक पाल बुन्देली, दिना जंघेल ,भोजराम जंघेल,लखन साहु , गेंदलाल साहु,रमाकांत बंजारे ,हरीश चंद्र साहु,खेमलाल धुर्वे ,साधुराम धुर्वे ,गंगाराम वर्मा,भादुराम मरकाम,दिनेश विश्वकर्मा ,कामता साहु ,जावेद,रजनीश टंडन आदि पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।