ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : ग्राम महका में रंगोली एवं राउत नाचा प्रतियोगिता आयोजित

पंडरिया : ग्राम महका में रंगोली एवं राउत नाचा प्रतियोगिता आयोजित

कवर्धा / पंडरिया: जय बजरंग युवा कल्याण समिति ग्राम महका के युवाओं द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर रंगोली,बोरा दौड़, सांस्कृतिक नृत्य, राउत नाचा प्रतियोगिता आयोजित कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ दीपावली मानाया गया। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासीयो ने छोटे-छोटे बच्चो द्वारा दिए प्रस्तुति को खूब सराहा और कर्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिओ और समिति के युवाओं द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चो को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, समिति के युवाओ द्वारा लगातार पर्यावरण, स्वस्चता एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करते रहते है। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासी जन उपस्थित रहे।