रविवार को रामावैली सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया हनुमान चालीसा पाठ एवं पुरस्कार सम्मान समारोह


समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था रामावैली सेवा समिति
ने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए लगाया था ताईक्वान्डो केंप
लगभग 40 बच्चों को किया गया सम्मानित

अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों के द्वारा टीका चंदन आरती करके, बच्चों के द्वारा पुष्प बर्षा करके किया गया

मंच पर मुख्यअतिथि के रूप में अमित कुमार गुप्ता SDM बिल्हा
विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश कुमार केडिया , श्रीमती सरला केडिया, ताईक्वान्डो के कोच मास्टर गणेश सागर , डां रमेश कलवानी
विशेष रूप से उपस्थित थे ,
मंच पर समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता संरक्षक आर एस राठौर ,ओमप्रकाश गुप्ता सचिव श्रीमती आरती गुप्ता उपस्थित रहें
कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित, हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमानजी की आरती करके किया गया
उसके पश्चात 13 सदस्यों का उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान किया गया जिसमें समाज सेवा ,शिक्षा, Covid -19 को प्राथमिकता दी गई , स्व. दयाराम कलवानी का सम्मान उनके पुत्र डा रमेश कलवानी जी ने लिया , रंगोली प्रतियोगिता के 18 सदस्यों को पुरस्कार एवं युगल जोड़ी प्रतियोगिता के 21 सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया गया, ताईकवान्डो के लगभग 40 बच्चों को पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम के उद्बोधन
में मुख्य अतिथि SDM बिल्हा अमित कुमार गुप्ता जी ने रामावैली सेवा समिति के द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यक्रमों की तारीफ की एवं कहा कि समिति सभी प्रकार के अच्छे कार्यक्रम कर रही है जो सराहनीय है एवं डा रमेश कलवानी जी ने रामावैली सेवा समिति के सभी सदस्यों की तारीफ की साथ मे बताया कि कोशिश करने बालो की कभी हार नहीं होती सफल होने के लिए प्रयास जारी रहना चाहिए ,कार्यक्रम में समिति के ,उपाध्यक्ष पवन कुमार बर्मा, , संरक्षक सौरभ डांगी जी, डां B P राजपूत ,अमित कुमार कौशिक, लक्ष्मी कांत राठौर ,श्रीमती सविता अग्रवाल,श्रीमती तनमीत खनूजा,श्रीमती विजया दयाल संरक्षक सदस्य , श्रीमती शुभी परिहार ,श्रीमती श्रूती चन्द्रनाहू ,श्रीमती चन्द्रकला राजपूत ,श्रीमती कंचन राजवधा, श्रीमती रूबी जायसवाल, श्रीमती सुमित्रा राठौर,वैभव मिश्रा जी , डां निशांत ,RB पिल्ले , अखिलेश जायसवाल, बद्रीनारायण शर्मा , रमेश राठी ,पान्डे जी, श्री रामाधर जायसवाल जी ,नीरज चतुर्वेदी, डी बनर्जी जी अंशुमन श्रीवास्तव ,गनेश साहू ,श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,साहू आंटी ,शताब्दी बन्दोपाध्याय , श्रीमती नीलिमा राठौर ,आरजू गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में धार्मिक समाजसेवी सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ