ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कुकदूर: खेलो की नर्सरी सिंगपुर में बाल संसद का हुआ गठन।

News Ad Slider
Advertisement

पंडरिया कुकदूर: खेलो की नर्सरी सिंगपुर में बाल संसद का हुआ गठन

कु. कविता बनी प्रधानमंत्री व गृहमंत्री बने करन सिंह

जिला मुख्यालय कबीरधाम से55 किलोमीटर सुदूर वनांचल क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर में बच्चो को लोकतांत्रिक प्रकियाओं से परिचय कराने एवम लीडरशीप के गुणों के विकास को लेकर बाल संसद का गठन किया गया । बाल संसद के गठन में पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया ताकि बच्चो में समझ विकसित हो ।चुनाव की अधिसूचना , निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा ,नामांकन ,नाम वापसी ,मतदान ,मतगणना ,परिणाम ,बहुमत दल के नेता का चुनाव ,मंत्रिपरिषद का शपथग्रहण ,चुनाव आचार संहिता की समाप्ति की घोषणा , इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुये निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई।विद्यर्थियों ने उत्साह पूर्ण सहभागिता दी ।विदित हो कि बाल कैबनेट के गठन में निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिक्षक चंदशेखर सोनी एवम चुनाव पर्यवेक्षक के रूप रघुनंदन गुप्ता संकुल समन्वयक की सक्रिय उपस्थिति प्राप्त हुई ,।वरिष्ठ शिक्षिका राधा धुर्वे ,श्यामा मेश्राम चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य किया ।
शाला प्रभारी राजर्षि पांडेय ने बताया कि विद्यालय के छोटी छोटी समस्याओं के निदान ,बच्चो में लीडरशीप एवम लोकतांत्रिक व्यवस्था व मूल्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इसका गठन किया जाता है,इससे बच्चे शाला में सक्रिय तो निश्चित रूप से होते है,इसके साथ साथ सृजनात्मकता के गुणों के विकास में सहायक होता है।
30 सांसदों वाली इस बाल संसद में प्रधानमंत्री कु कविता , गृह मंत्री करण सिंह ,रक्षा मंत्री कु योगेश्वरी ,स्वास्थ्य मंत्री कु संयोगिता ,खाद्य मंत्री राहुल कुमार ,खेलमंत्री अमनकुमार ,शिक्षा मंत्री कु भुनेस्वरी ,वन मंत्री कु आकृति ,अध्यक्ष पुस्तकालय समिति कु लक्ष्मी ,हेड बॉय करन व हेड गर्ल कु भावना बनी ।
सांसद के लिये निर्वाचित होने वाले है कु संयोगिता कु ऋतु ,कु कविता ,कु लक्ष्मी ,कु प्रियंका कु अंजू , कु अंजलि ,करन अर्जुन ,कु इंद्राणी ,कु दीपिका , कु श्रुति ,कु अश्विनी ,राहुल ,रघुनाथ ,सागर ,कु आकृति ,कु प्रतिमा ,कु शिवानी ,शैलेन्द्र ,प्रकाश ,कु मनीषा , कु हासनी कु गरिमा ,अमन कुमार ,संजना ,आरुषि कु पायल ,कु योगेश्वरी एवम कु भुनेश्वरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page