झण्डे पर राजनीति करके अशांति फैलाना शर्मनाक जनहित के मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए,,,


छत्रपाल ठाकुर की कलम से
,,,झण्डे पर राजनीति करके अशांति फैलाना शर्मनाक जनहित के मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए,,,
,,राजनीति के गिरते स्तर को रोकना होगा क्योंकि इसका खामयाजा जनता को भुगतना पड़ता है कवर्धा शहर इसका ज्वलन्त उदाहरण है और कवर्धा वासी इसके गवाहहै दो गुटों में झंडा को लेकर हुए विवाद को किस तरह राजनीतिक रंग दे कर कवर्धा को हिन्दू मुस्लिम हाट इस्पाट बना दिया गया
सारे घटना क्रम का अगर स्वस्थ दिमाग से अवलोकन करें तो सब कुछ साफ है झंडे को लेकर आपस में उलझने वालों को भी नही पता था कि ध्वज के ऊपर राजनीति हो जाएगी राजनीति के इस खेल में ,,टच,,कैच,,एंड थ्ररो बाकी काम बाहर से आये खिलाड़ियों ने सम्हाल लिया फिर भगवा प्रेमियों ने बता दिया कि उनके सोच के अनुरूप कोई नही चलेगा तो उनका यही हाल होगा।भाजपा खुल कर मैदान में आगई तब जाकर लोग समझे कि राजनीति में तिल का ताड़ कैसे बनाया जाता है
तीन पंच वर्षिय रहे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के रमन सिंह आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं जब रमन सिंह झण्डा प्रकरण को लेकर कवर्धा पहुचे और उन्होंने जो बयान दिया एकतरफा भगवा को लेकर सीधा आरोप रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार,जिला एवं पुलिस प्रशासन पर लगाया तब पिक्चर साफ हो गया कि झंडा को लेकर बड़ी राजनीति भाजपा कर रही है दोनों पक्षों में भाई चारे की बात तो दूर दूसरे पक्ष का रमन सिंह ने नाम तक नही लिया।जबकि पूरा शहर जानता है कि जिला और पुलिश प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है तभी आज कवर्धा पुनः अपने पटरी पर लौट आया है पहले जैसे लोग आपस में रह रहे है इसके लिए कवर्धा की जनता जिला एवं पुलिस प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं।इस विवाद को बड़ा प्रकरण बना कर भाजपा को एक फायदा जरूर हुआ है छत्तीसगढ़ में भाजपा समर्थित कट्टरपंथी हिन्दू संगठन जो पिछले चुनाव में बिखर गया था उसे साधने में सफलता मिली है
जिन्होंने झंडे के लिए इतना प्रेम दिखाया उतनाही ध्यान अगर अपने माता पिता,अपने रोजगार अपने शिक्षा पर दिया होता तो शायद इन खराब परिस्थिति जो उतपन्न हुआ शहर में ये उनके जिम्मेदार न होते इस बात को हरेक कम्युनिटी के लोगो को समझना होगा ये सच है जब तक कायनात है तब तक सभी जाति और धर्म के लोग भारत मैं रहेंगे हिन्दू मुस्लिम नही भारतीय बनकर भारत भूमि पर रहें तो देश तरक्की करेगा मानवता ही इस्वर,अल्लाह तक पहुचने। का मार्ग प्रशस्त्र करता है पूरे भारत वासियों को अच्छे संस्कार का अनुकरण करना होगा देश में जाती धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाना होगा जब हम शांति कायम रखेंगे तो हमारा भारत दुनिया के नक्शे पर पहले इस्थान पर होगा झंडा ही उठाना है तो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उठाइये


