पंडरिया: ममता चंद्राकर ने किया वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ लोगो का सम्मान।

ममता चंद्राकर ने किया वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ लोगो का सम्मान।
1अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन्म दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पंडरिया व जनपद पंचायत पंडरिया के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय ममता चंद्राकर जी ने विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर पंडरिया नगर पंचायत के सामाजिक वरिष्ठ लोगो का सम्मान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य पारस बंगानी जी वरिष्ठ व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जयसवाल, रामकुमार ठाकुर मनीष शर्मा, गुरु दत्त शर्मा, रामकुमार साहू,कन्हैया यादव,शिवकुमार तिवारी,संजू तिवारी जी,एल्डरमैन अतुल रगाह शैलेंद्र गुप्ता ,अकबर खान ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवाराम भास्कर चंद्रभान टंडन ,लक्ष्मण राय,,चंद्रशेखर साहू, हकीम कुरैशी, सुरजीत कुंभकार , छेदीजायसवाल रविमानिकपुरी ,घनश्याम निषाद,बाली धूलिया,प्रिंस प्रताप,राजा जायसवाल,सलीम खान पीर खान,सलमान खान,डालचंद देवांगन जी काफी संख्या वरिष्ठजन नागरिक जन उपस्थित थे इस कार्यक्रम के संचालन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष घनश्याम साहू के द्वारा किया गया और यह कार्य बहुत ही सराहनीय योग्य था जिसमें क्षेत्र के समाज कल्याण विभाग,जनपद पंचायत पंडरियाऔर नगरपंचायत पंडरिया द्वारा सराहनीय सहयोग मिला इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जन ने आशीर्वाद देकर यह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया गया। साथ में आज यू डी आई डी कार्ड विकलांगो को बाँटा गया।