Chhattisgarhखास-खबर
कलेक्टर के बाद राज्य सरकार ने जशपुर के तीनों SDM को बदल डाला… जशपुर,पत्थलगांव और कुनकुरी के अब ये होंगे SDM


जशपुर 27 सितम्बर 2021. जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे को राज्य सरकार ने हटा दिया है. ये पहली दफा होगा कि जिले के तीनों बड़े SDM की भी सरकार ने छुट्टी कर दी है. इनमे बगीचा से हटाकर जशपुर की SDM बनाई गई विवादास्पद SDM ज्योति बबली भी शामिल है.