भूपेश सरकार की घोषणा से महिलाओं में हर्ष, लाखो महिलाओं को तीजा के पहले सरकार ने दिया तोफा – गोरेलाल चंद्रवंशी

भूपेश सरकार की घोषणा से महिलाओं में हर्ष, लाखो महिलाओं को तीजा के पहले सरकार ने दिया तोफा – गोरेलाल चंद्रवंशी

भूपेश सरकार की घोषणा से महिलाओं में हर्ष, लाखो महिलाओं को तीजा के पहले सरकार ने दिया तोफा – गोरेलाल चंद्रवंशी
कवर्धा :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा से दो दिन पहले महिला स्व-सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपए का ऋण माफ करने की घोषणा की है।
पोला के अवसर पर की गई इस घोषणा से सरगुजा से लेकर बस्तर तक सक्रिय हजारों महिला स्व-सहायता समूहों को फायदा होगा।
इससे न केवल उन्हें आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समूह के काम को भी आगे बढ़ाने में सफल होंगी।
ग्राम पंचायत भीरा के सरपंच(बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी) गोरेलाल चंद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के आने के बाद महिला समूहों की आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे लाखों महिलाओं की आय वृद्धि से आर्थिक स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अधिक से अधिक महिलाओं में आत्म निर्भरता की ललक बढ़ी है।
