ChhattisgarhJanjgir-Champa

जांजगीर : संत गाडगे युवा संघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

जांजगीर : संत गाडगे युवा संघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

जांजगीर: दिनांक 29/08/2021 को ऐतिहासिक भीमा तालाब जांजगीर स्थित उद्यान में जिला संत गाडगे युवा संघ के ऊर्जावान युवा शक्ति कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में सुश्री शशिकांता राठौर सदस्य राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ एवंभगवान दास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के आशीर्वचन के साथ पार्षदपति संतोष गढ़वाल बबई जी एल्डरमैन दीपक राज आसना, गोविंदा परमहंस के कर कमलों से करीब 50 फूल पेड़ पौधों का वृक्षारोपण किया गया।इस सुअवसर पर समाज के वरिष्ठ परमेश्वर निर्मले, गोपीचंद बरेठ, पीयूष निर्मलकर जिलाध्यक्ष संत गाडगे युवा संघ,पुरीराम बरेठ उपाध्यक्ष, विजय निर्मलकर महासचिव, बिहारीलाल कर्ष ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा, श्री सरोज कर्ष ब्लाक अध्यक्ष बम्हनीडीह, श्री संदीप निर्मलकर ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़, श्री लक्ष्मी कांत बरेठ सक्ती ब्लाक, जांजगीर से श्री हरिकांत निर्मलकर, श्री प्रकाश बरेठ, श्री अतुल बरेठ, श्री अमित कर्ष, श्री अंकुश निर्मलकर, पेंड्री से श्री ज्योतेश बरेठ, श्री प्रवीण बरेठ, श्री संतोष मुक्ता आदि उपस्थित रहे। ततपश्चात गांधी भवन में बैठक आयोजित कर संगठन विस्तार एवं सामाजिक विकास हेतु चर्चा परिचर्चा कर शहर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें श्री प्रकाश बरेठ को शहर अध्यक्ष, श्री अतुल बरेठ उपाध्यक्ष, श्री ज्योतेश बरेठ सचिव का कार्यभार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page