शासकीय हाई स्कूल खदौड़ा कला पहुचे जिला पंचायत सदस्य , विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

शासकीय हाई स्कूल खदौड़ा कला पहुचे जिला पंचायत सदस्य , विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

कवर्धा :- लंबे अंतराल के बाद राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को प्रारंभ किया है। जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने शासकीय हाई स्कूल खदौड़ा कला के शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया स्कूल प्राचार्य, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने स्कूल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

श्री चंद्रवंशी ने बच्चों से क्लास रूम में जाकर बात की और समस्याओं के बारे में जाना। बच्चों को कोरोना नियमों का पालन करने की सीख दी।खड़ौदा कला में नवनिर्मित भवन में बिजली की सप्लाई नहीं होने पर चंद्रवंशी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अधिकारी से बात कर तुरंत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। संस्कृत के शिक्षक के पद रिक्त होने, मैदान समतलीकरण, कूल पहुंच मार्ग न होने की बात भी सामने आई।चंद्रवंशी ने शिक्षकों से बात कर शिक्षा में आ रहे व्यवधान पर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अकबर से बात करने और समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही इस अवसर पर शाला परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य , पवन चंद्रवंशी सभापति जनपद पंचायत , नरेंद्र चंद्रवंशी महासचिव,राधेश्याम चंद्रवंशी,अजय चद्रवंशी, नन्दराम धुर्वे सरपंच, राधेलाल साहु उपसरपंच खड़ौदा कला, प्राचार्य विद्यासागर यदु, सहित शाला के स्टाफ सी. आर. कुर्रे, संजय जायसवाल,मोनिका वर्मा उपस्थित रहे।




