ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा इंदौरी: जिला के सबसे बड़े ग्राम पंचायत इंदौरी के बड़े रगरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 में करीब 5 – 6 महीनों से अधिक नल खराब होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कवर्धा इंदौरी: जिला के सबसे बड़े ग्राम पंचायत इंदौरी के बड़े रगरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 में करीब 5 – 6 महीनों से अधिक नल खराब पड़ा हुआ है कई बार पंचायतकर्मी को सूचना देने के बावजूद अभी तक नहीं बन पाया है लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामवासी द्वारा पेयजल अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा से निवेदन कर रहे है। कि वार्ड क्रमांक 14 बड़े रगरा की पानी नल की समस्या को जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश करें।
निवेदक: वार्ड क्रमांक 14 बड़े रंगरा
19 अगस्त 2021


