चोरी के नियत से रात्रि गृहभेदन करने वाला चोर चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे

चोरी के नियत से रात्रि गृहभेदन करने वाला चोर चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में चोरी, नकबजनी, अवैध शराब, अवैध गांजा, परिवहन पर अंकुश लगाने थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी श्री धनीदास पिता तुलसी दास मानिकपुरी उम्र 45 साल साकिन जोराताल के द्वारा थाना सिटी कोतवाली कवर्धा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक-17/08/2021 को जब मैं घर में परिवार के था। तब रात्रि करीबन 09:00 बजे मेरे घर के पीछे बाड़ी से कवर्धा निवासी राकेश पाली ने बाड़ी में लगे घेरा को कूदकर चोरी करने की नियत से घर के अंदर आ गया था। जिसे देखकर मैं जोर-जोर से चोर चोर चिल्लाया और फिर मेरी आवाज को सुनकर दुजेराम पटेल, पल्लीदास मानिकपुरी, किशुन धुर्वे, दिलीप मानिकपुरी, आये तथा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किये जो वापस कूदकर भाग गया हैं। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 673/21 धारा-457 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतू तत्काल रवाना किया गया साथ ही सूचना तंत्र को सक्रिय कर चोरी की नियत से अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश करने वाले आरोपी राकेश पाली पिता बुदुक पाली उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं . 16 पाली पारा कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से प्र.आर. 297 चुम्मन साहू , प्र.आर. 280 मुकेश साहू , आर . बिसेन चंद्रवंशी , रूपेन्द्र चंद्रवंशी , सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।