छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर पोड़ी से कवर्धा पैदल रैली मार्च निकालकर कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन….

कवर्धा :- छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने पोंडी से कवर्धा तक पैदल मार्च रैली निकाल कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा निभाओ रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अंशकालीन सफाई कर्मचारीयों को पुर्ण कालीन करने की मांग,मांग पूरा नही करने पर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी

कवर्धा : छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने सूबे की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्ण कालीन सफाई कर्मचारी का दर्जा देने की मांग नहीं पूरी होने पर अंशकालीन सफाई कर्मचारी ने आंदोलन की चेतवानी दी।छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला कबीरधाम के द्वारा मंगलवार को पोड़ी से पैदल मार्च रैली निकालकर अपने विभिन्न मांगों को लेकर कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।उक्त रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।
चर्चा के दौरान स्कूल सफाई कर्मचारियों ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य सभी जिलों में वर्ष 2007 -08 एवं 2011 से कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 42497 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। स्कूल सफाई कर्मचारी के द्वारा स्कूल प्रांगण की साफ सफाई, कक्षाओं की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पालक रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, मध्याह्न भोजन की चावल की व्यवस्था करना, इन सारे कार्यों को करते आ रहे हैं। इसके एवज में इनको वर्तमान में मात्र 2 हजार रू. मासिक प्रदाय किया जाता है।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा में शामिल ,है मांग
वर्ष 2011 से लगातार स्कूल सफाई कर्मचारी संघ शासन को अपनी मांगों को अवगत कराते आ रहे हैं, परन्तु शासन के मंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा इन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया ।कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था की कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्ण कालीन किया जाएगा, करके लिखित में आश्वासन दिया गया परन्तु आज ढ़ाई वर्ष से भी अधिक बीत जाने पर भी बार – बार उनसे मुलाकात करने, गुहार लगाने पर भी हमारी मांगों को पूरी नहीं किया जा रहा है।
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हम शासन प्रशासन से यही चाहते हैं कि हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके, इस प्रकार का एक वेतनमान प्रदान किया जावे। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के समस्त कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अंशकालीन से पूर्ण कालीन जब तक शासन नहीं करता तब तक शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए बाध्य रहेंगे।उक्त पैदल रैली में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल होकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
