स्वयं के नाम के आगे श्री लगाना वर्तनी त्रुटि,सर्वज्ञाता DEO पाण्डेय को इतना भी संज्ञान नहीं – अश्वनी यदु

स्वयं के नाम के आगे श्री लगाना वर्तनी त्रुटि,सर्वज्ञाता DEO पाण्डेय को इतना भी संज्ञान नहीं – अश्वनी यदु

कवर्धा : शिक्षक से त्रुटि पर वेतन में कटौती तो जिला शिक्षा अधिकारी का कम से कम तबादला तो होना ही चाहिये कवर्धा अपने नाम के आगे स्वयं श्री लिखने वाले जिला शिक्षा अधिकारी पाण्डेय को यह जानकारी देना लाजमी होगा की कवर्धा जिला के शिक्षकों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी ड्यूटी निभाई कई शिक्षक ड्यूटी के दौरान कोरोना के सम्पर्क में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठे उक्त बातें अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कही। आगे अश्वनी यदु ने कहा की जिला शिक्षा अधिकारी पाण्डेय को सर्वप्रथम ऐसे परिवार से मिलना चाहिये और उनके परिवार को उचित सहयोग हेतु सरकार से पत्राचार करनी चाहिये,पाण्डेय को ये बात भी गांठ बांधकर रख लेनी चाहिये की यह अन्य जिला नहीं है जहा तुगलकी फरमान बर्दास्त की गई, यह कवर्धा जिला है जंहा शिक्षकों के साथ पूरा जिला खड़ा है,बिना किसी गलती के शिक्षकों को दण्डित करने जैसी बातें पाण्डेय सोच रहे है तो ओ अपनी सोच बदल लें यहा हर व्यक्ति शिक्षकों के साथ खड़ा है और राजनितिक दल से पहले पालक ही सड़क पर उतर जायेंगे।