हत्या के आरोपी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 02 घटना कारीत कर आरोपी छुप रहा था खेत और जंगल झाड़ियों में घटना में प्रयुक्त टंगीया घटनास्थल से बरामद।

पंडरिया कुकदूर: हत्या के आरोपी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना कारीत कर आरोपी छुप रहा था ।खेत और जंगल झाड़ियों में घटना में प्रयुक्त टंगीया घटनास्थल से बरामद।

पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से बचाई जा सकी दोनों घायलों की जान मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम कौवानार बदना के तनगु धुर्वे पिता गोधा धुर्वे थाना कुकदुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे ससुर परदेसी को बैगा तुम टोनहा हो बोल कर एवं पुराने जमीन विवाद को लेकर टगिया से मार दिया है मेरे ससुर के कान के पास से खून निकल रहा है गंभीर चोट दिख रहा है बीच-बचाव करने गई मेरी सास पर्वतीया बाई एवं उसकी पुत्री कुमारी ज्योति को भी टंगीया से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया है सूचक की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कुकदुर मे अपराध क्रमांक 74/21 धारा 302 307 आईपीसी एवं 4,5 छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 कायम कर विवेचना में लिया गया घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत करा कर घटनास्थल के लिए थाना कुकदुर से एक टीम बनाकर रवाना किया गया घटनास्थल पहुंचकर तत्काल दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उचित इलाज के लिए कुकदुर अस्पताल भेजकर आरोपी मंगल बैगा का पता तलाश किया गया जो अपने घर से गायब मिला तब तक मामले की गंभीरता को देखते हुए पंडरिया अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन के बेँताल सर भी घटनास्थल पहुंच चुके थे एसडीओपी सर के निर्देशन में कुकदुर थाना प्रभारी श्री लव कुमार कवर के द्वारा टीम बनाकर आरोपी के छुपने के ठिकानों पर दबिश दी गई आज दिनांक 09/08/ 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम बदना के अपने खेत में बनाए घर में आकर छुपा हुआ है सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी मंगल बैगा को उसके खेत में बने मकान से गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एवं धारा सदर का अपराध सिद्ध पाए जाने से आज दिनांक 09/08/21 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में श्री एन के बेनताल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में निरीक्षक लव कँवर थाना प्रभारी कुकदुर SI रामकिशन मरकाम ASIचिंता राम देशमुख HCडोमन बंजारे आर0अमित ठाकुर दिनेश धुर्वे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा