भारत जोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय के आव्हान पर जंतर मंतर दिल्ली में अंग्रेजी कानूनों को हटाने एवं भारतीय कानून लागू करने व अनेकमुद्दों पर किया गया धरना प्रदर्शन

भारत जोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय के आव्हान पर जंतर मंतर दिल्ली में अंग्रेजी कानूनों को हटाने एवं भारतीय कानून लागू करने व अनेकमुद्दों पर किया गया धरना प्रदर्शन

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :- दिनांक 8 अगस्त को भारत जोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सुप्रीम कोर्ट केस वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय एवं उनकी टीम के आव्हान पर जंतर मंतर दिल्ली में अंग्रेजी कानूनों को हटाने एवं भारतीय कानून लागू करने एवं समान नागरिक संहिता ,समान शिक्षा, समान नागरिकता कानून समय अनेकमुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया गया । इसी धरना प्रदर्शन के समर्थन में पेण्ड्रा नागरिक मंच के द्वारा दुर्गा चौक पेण्ड्रा में दोपहर 12 बजे से धरना दिया गया । इस धरने में प्रमुख रूप से स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य , जनमेंजय राणा , मदन पांडेय ,रामनिवास तिवारी,निर्माण जायसवाल, विमल मिश्र, अजय पवार, ओमप्रकाश जायसवाल, संतोष साहू, कुलवंत उबोवेजा, मुकेश जायसवाल, राकेश त्रिवेदी , घनश्याम सिंह, सत्यनारायण पांडे, उज्ज्वल तिवारी, देवी सिंह उपस्थित हुए । सभी वक्ताओं ने आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि अंग्रेजी कानून 100 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं तथा इन्हें अंग्रेजों ने भारतीयों को दबाने के लिए बनाया था । अब समय आ गया है कि इन कानूनों की पुनर्व्याख्या की जाए । बेकार के कानून बदले जाए तथा नए कानूनों की स्थापना की जाए । कार्यक्रम का संचालन मंच के संजोयक जनमेजय राणा तथा आभार प्रदर्शन निर्माण जायसवाल ने किया ।
