ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
4 माह की दुधमुंही बच्ची को रात में उठा ले गए चोर, खोजबीन जारी


कवर्धा: पांडातराई थाना के खरहट्टा गांव में बच्चा चोरी की घटना सामने आई है. चार माह की दुधमुंही बच्ची को बीती रात चोर उठा ले गए. परिजन रातभर बच्ची की खोजबीन करते रहे. बच्ची के नहीं मिलने पर आज सुबह परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है. किसी ने सूचना दी कि बच्ची को नदी में बहते देखा गया है. इस सूचना के बाद आज सुबह से ही एनडीआरएफ और पुलिस की टीम नदी में खोजबीन कर रही है.