
महादेव भक्तो की टोली ने किया भोरमदेव मंदिर परिसर की साफ- सफाई

कवर्धा : पवित्र श्रावण माह के शुभ अवसर पर महादेव भक्तो की टोली ने छत्तीसगढ़ के खजुराहो प्राचीन मंदिर भोरमदेव में स्वछता अभियान चलाया प्रथम सोमवार को सभी महादेव भक्तो ने बाइक यात्रा कर महादेव को जल अर्पित किया था।अब सभी भक्तो ने संकल्प लिया है कि प्रति शुक्रवार हम मंदिर परिसर की स्वछता करेंगे साथ ही सभी श्रद्धालुओ से आग्रह भी किया की मंदिर परिसर में स्वछता बनाए रखे।





